
तरैया, सारण।
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया पानापुर मुख्य सड़क किनारे स्थित चैनपुर खराटी मथुरा चौक के समीप मंगलवार को एसबीआई बैंक के सीएसपी केंद्र से हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल भिड़ाकर दो लाख रुपये लूट लिए। लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक का शटर गिरा दिया था जिससे बैंक के अंदर का कोई दृश्य बाहर दिखाई नहीं दे रहा था। अपराधी बैंक कर्मियों पर पिस्टल और चाकू भिराये हुए थे। हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल भिड़ाकर दो लाख रुपये लूट लिये। लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक का शटर गिरा दिया था, जिससे बैंक के अंदर का कोई दृश्य बाहर दिखाई नहीं दे रहा था। अपराधी बैंक कर्मियों पर पिस्टल व चाकू भिड़ाये हुए थे।
लूट की घटना के बाद अपराधियों ने बैंक कर्मियों का लैपटॉप, मोबाईल, व सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क तथा एक कर्मी के पर्स से 15 हजार रुपये लेकर भाग निकले। वहीं भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य हवाई फायरिंग भी किया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक पर सवार छह अपराधी आये। जिनमें दो अपराधी बाइक पर रह गए और एक अपराधी सड़क पर निगरानी के लिए खड़ा हो गया तथा तीन अपराधी ऊपरी तल्ला पर स्थित बैंक में घुस गए। इस दौरान बैंक में मात्र दो-तीन ही महिला व पुरुष ग्राहक थे। तथा बैंक कर्मी लौवां गांव निवासी श्रीकांत यादव व गलिमापुर गांव निवासी मनोज मांझी बैंकिंग कार्य कर रहे थे। अपराधियों ने बैंक में अंदर घुसते ही कर्मियों पर पिस्टल व चाकू भीड़ा दिया और बैंक शटर गिराकर कैश काउंटर से आराम से रुपये, लैपटॉप, मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा का हार्डडिस्क, व कर्मियों के पर्स से 15 हजार रुपये निकाल कर भाग निकले। लूट की घटना के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य हवाई फायरिंग भी किया। गोलियों की आवाज सुनकर कोई भी व्यक्ति अपराधियों के पास जाने से डर रहा था। जिसके बाद अपराधी आराम से लूट की घटना को अंजाम देकर पानापुर-पोखरेड़ा की तरफ भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंदरजीत बैठा, तरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ईकट्ठा कर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वही घटना को लेकर जिले से डॉग स्क्वायर की टीम को भी बुलाई गया। डॉग स्क्वायर की टीम ने घटनास्थल का जांच कर आगे चैनपुर निरीक्षण भवन के पास जाकर वापस लौट गया। समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
◆ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सीएसपी लूट की घटना, लोगों में दहशत
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सीएसटी लूट की घटनाओं से सीएसपी संचालकों में भय व्याप्त है। अब तक सीएसपी संचालकों से अपराधी रास्ते में ही लूट की घटना अंजाम देते थे। लेकिन आज की घटना ने सीएसपी केंद्र के अंदर से लूट ने सभी सीएसपी संचालकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सीएसपी संचालक अपनी तथा रुपये की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।