
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला समेत दस व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में भलुआ शंकरडीह गांव के राजेश राय, मंशी लाल राय, उनकी पत्नी गनी देवी, नारायणपुर के परमेश्वर महतो, चन्द्रमा महतो, माया देवी, तथा सरेया रत्नाकर के ललन राय, विकास राय, रंभा देवी, कामेश्वर राय, व बेलहरी के विनय कुमार यादव शामिल है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। इस सम्बंध में पीड़ित पक्षो द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।