
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में घर का छज्जा निकालने के विवाद में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए हैं। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी ललन राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें मैनेजर राय, सुनैना देवी, चंदा देवी, मिक्की देवी, तथा अनिता देवी को नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि आरोपियों द्वारा मेरे जमीनी में घर का छज्जा निकाला जा रहा था। विरोध किया तो मारपीट करने लगे। आवाज सुनकर पत्नी आयी तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपिगण घर में घुस गए और पत्नी के गहने कीमत 20 हजार तथा नगद 25 सौ रुपये निकाल लिये। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।