न्यूज़ डेस्क:- हैदराबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से बिहार के छपरा जिले के 11 मजदूर जिंदा जल गये, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. आग में जिंदा जलने से बिहार के 11 मजदूरों की मौत हो गयी है
इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई. इनमें से 10 बिहार के छपरा के आजमपुरा गांव के थे.
हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इन्हें अस्पताल में ले जाया गया है. जहां शवों का पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई होगी. अभी आग पर काबू पा लिया गया है. मारे गए सभी मजदूर बिहार से थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गांधी नगर एसएचओ मोहन राव ने बताया कि गोदाम में 12 लोग मौजूद थे. इनमें से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 को जिंदा बचा लिया गया है. DRF रेस्क्यू में जुटी है. हालांकि, आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने आग की घटना में बिहार के मजदूरों की मौत पर दुख जताया. इतना ही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने मजदूरों के शव को बिहार भेजने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. शव बुरी तरह से जल गए हैं. ऐसे में उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
पीएम मोदी ने जताया दुख, 2 लाख रुपए की मदद का ऐलान
हैदराबाद आग हादसे में मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, आग की घटना में मारे गए लोगों की खबर से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
हादसे में इन मजदूरों की हुई मौत
हादसे में बिहार के रहने वाले शिकंदर, बिट्टू, दामोदर, चिंटू, राजेश, दीपक, पंकज, दिनेश, शिकंदर, राजेश की जलकर मौत हो गई. ये सभी 1.5 साल पहले ही हैदराबाद में काम करने पहुंचे थे।
सोर्स आज तक, प्रभात खबर, ANI