
देवघर: बड़ी खबर देवघर से जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 22-23 मार्च की रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद के नेतृत्व में देवघर जिला के देवीपुर,मधुपुरऔर सारवां से कुल9साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 22-23 मार्च की रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद के नेतृत्व में देवघर जिला के देवीपुर,मधुपुरऔर सारवां से कुल9साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि ये लोग पे फोन कस्टमर को रिक्वेस्ट भेजकर अन्य e-wallet के माध्यम से साइबर ठगी किया करते थे. इनके पास से 14 मोबाइल और 18 सिम बरामद हुआ है.