
न्यूज़ डेस्क:- हैदराबाद में बड़ा हादसा सामने आया है, यहां आयरन और प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमे 11 प्रवासी मजदूर जलकर मर गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा हैदराबाद के भोगुदा में हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार जो शव मिले हैं वह संभवत: बिहार के प्रवासी मजदूरों के हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग सुबह तकरीबन 4 बजे लगी, उस वक्त 13 मजदूर गोदाम के ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जाहिर किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना, मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
यह गोदाम सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास घनी रिहायशी कॉलोनी में है। शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है, मामले की आगे की जांच चल रही है। वहीं इस हादसे के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दुख जाहिर किया है। हादसे में मृतकों के परिजनो को मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
हादसे के बाद दमकल की 8 टीमें मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की। सुबह 7 बजे आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, ये सभी शव बुरी तरह से चल चुके हैं, इनकी पहचान कर पाना भी काफी मुश्किल है। हादसे से एक मजदूर बच गया है लेकिन वह भी बुरी तरह से जल गया है। मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस मजदूर की स्थिति गंभीर है। प्रदेश के मंत्री तलासनी श्रीनिवास यादव घटनास्थल पर पहुंचा और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है. आग लगने के बारे में बताया जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.
प्रशासन ने जांच के आदेश दिए
पुलिस निरीक्षक के मुताबिक, आग सुबह चार बजे के करीब कबाड़ गोदाम में लगी थी. उस समय सभी मजदूर नींद में सो रहे थे. उन्होंने बताया कि संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. गोदाम से बचाए गए घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के वक्त मौजूद 12 लोगों में से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जिसका इलाज चल रहा है. आग की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पा लिया गया है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
इसे भी पढ़ें।
- फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियाें ने हथियार के बल पर लूटे सत्तर हजार रुपए
- प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील – आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए
- सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक विधानपार्षद चुनाव कों लेकर महागठबंधन के नेताओं ने की बैठक
- नारायणपुर के लोग हुए धन्य जहां हो रहा है श्रीराम महायज्ञ- विधायक
- परिवर्तन के इस महाकुंभ में प्रो. रंजीत कुमार के समर्थन में डुबकी लगाने को बेताब हैं नियोजित शिक्षक – असगर अली