
छात्र हितों के मुद्दे पर VC से मुलाकात का किया प्रयास
पटना विश्वविद्याल के सभी छात्रावासों का तत्काल मेस सुविधा सहित आवंटन, स्नातक में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर कराने सभी कॉलेजों में कैंटीन प्रारंभ करने तथा विश्वविद्यालय के सभी कैंपसों में वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर NSUI इकाई ने शशवत शेखर के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
NSUI पैनल से प्रकाश कुमार विजयी हुए दो प्रतिनिधियों और NSUI इकाई द्वारा कुलपति VC से मिलने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन VC द्वारा मुलाकात से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया गया। इसके विरोध में छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वहीं दूसरी ओर VC ने सरकारी पैनल से जीते हुए दो प्रतिनिधियों को पीछे के गेट से बुलाकर बैठक की जिससे छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया। इसके उपरांत काफी मशक्कत के बाद NSUI नेता शशवत शेखर ने कुलपति कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और VC से आमने-सामने छात्रों की मांगों को मजबूती से छात्र हितों के लिए जोरदार हुंकार भरी।