
मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र के एक गांव से इंटर की परीक्षा देने शहर आई नई नवेली दुल्हन गायब हो गई है। इस संबंध में उसके ससुर ने अहियापुर थाने में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसमें अपने गांव के ही एक युवक पर गलत नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है। ससुर का कहना है कि आरोपी उसकी बहू को पहले भी परेशान करता था डराता-धमकाता रहता था।
आरोपी युवक का भी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है।
पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में गायब दुल्हन के ससुर ने बताया है कि उसकी बहू की इंटर परीक्षा का सेंटर अहियापुर के शेखपुर स्थित एक हाइस्कूल में पड़ा था वे लोग अखाड़ाघाट रोड में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। 11 फरवरी को 11:30 बजे उसकी बहू डेरा से अचानक लापता हो गई उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है।