
बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं की कड़ी में एक और वारदात जुड़ गई है.मुजफ्फरपुर में फेमस यूट्यूबर के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. वारदात मुजफ्फरपुर के साहेबगंज इलाके मेंअंजाम दिया गया है. सुबह-सुबह फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया.मौके पर खुद सरैया SDPO कुमार चंदन भी पहुंचे और मामले की जांच की है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज बाजार इलाके में फेमस यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर बेखौफ़ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली भी लगी है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने यूट्यूबर के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की, हालांकि घर का शटर बंद था. लेकिन, इस दौरान एक व्यक्ति को भी गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, वो खतरे से बाहर हैं.
- पहले पेड़ से बांधा…फिर बरसाए लाठी-डंडे, आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गांव वालों ने पकड़कर दी तालिबानी सजा
- शिवयाम के लिए की निकाली गई जलभरी कलश यात्रा
- 12 दिन पहले गायब युवक का श”व मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- विश्वविद्यालय गेट पर NSUI नें किया जोरदार प्रदर्शन, शशवत शेखर के नेतृत्व में उठी बुलंद आवाज…
- जीतन राम मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स जारी! 35 से 40 सीटों की दोहराई मांग, BJP-JDU पर लगाया बड़ा आरोप
घटना के बाद मौके से कई खोखे भी बरामद किये गये हैं. पुलिस आसपास की CCTV फूटेज भी खंगलने में जुटी हुई है.मामले को लेकर सरैया SDPO कुमार चंदन ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने साहेबगंज बाजार में यूट्यूबर के घर पर फायरिंग की है, फिलहाल घटनास्थल से 4-5 खोखे मिले हैं, बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी भी की जाएगी. बता दें कि सैफुल अंसारी बिहार के सबसे फेमस यूट्यूबर मनी मेराज के टीम के सदस्य हो जो कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. सैफुल भी अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं.