खेतों में शोभा की वस्तु बनी है बिजली की पोल
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कई गावों में करीब आज से दो साल पहले चोरी हुए कृषि फीडर के केबल की जगह दुवारा केबल लगाकर विद्युत सेवा बहाल करने में विभाग अबतक नाकामयाब रहा है।
विभाग की अकर्मण्यता के कारण किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के भोरहाँ, महम्मदपुर, बसहिया, फतेहपुर, दुबौली, बगडीहा, बसतपुर, धोववल गांव के चंवर में गड़े बिजली के पोल एवं उसपर लगे मीटर सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई हैं।
इस मामले को जिला पार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर भी कई बार जिला परिषद की बैठक में उठा चुके है लेकिन अबतक कोई सार्थक पहल विभाग के द्वारा नहीं हो पाई है।
बसहिया गांव निवासी विक्रमा सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, कासिम मियां, फतेहपुर निवासी संजय सिंह, अनंत सिंह, नागेंद्र सिंह, सोनवर्षा गांव के ऋषि भगत आदि किसानों ने बताया कि इस वर्ष फरवरी में बिजली कंपनी द्वारा कैंप लगाकर किसानों को जोरशोर से कृषि कार्य हेतु कनेक्शन दिया गया था।
उन्होंने बताया कि कनेक्शन के बाद बिजली बिल तो समय से पहुंच जा रहा है। लेकिन बिजली का दर्शन अबतक नहीं हुआ है जिससे खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इस संबंध में विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि मोंट कालों एवं एमसीसी कंपनी द्वारा कृषि फीडरों में केवल लगाने का काम चल रहा है।