सारण :- पानापुर थाने में पदस्थापित चौकीदार रसौली गांव निवासी श्यामदेव राय एवं बसहिया गांव निवासी रामेश्वर राय के अलावे होमगार्ड के चार जवान मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए।
उनकी सेवानिवृत्ति पर पुलिस परिवार की तरफ से थाना के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। समारोह में उपस्थित थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं चौकीदारों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने में चौकीदारों एवं होमगार्ड के जवानों की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त चौकीदार अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति हमेशा सजग रहते थे।
इस मौके पर राजकुमार सिंह, कृष्णा दुबे, उपेंद्र राय, जवाहर मांझी, भागवत राय, पंकज कुमार, नीरज कुमार, जीतेन्द्र राय, राजेश मांझी, श्रीभगवान राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार उपस्थित थे।