सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के टीकमपुर गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवी स्थान के पास आयोजित देवी जागरण के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बताया जाता है की इस घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना गुरुवार की मध्य रात्रि की है। वहीं पूर्व के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने की बात बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान टीकमपुर गांव निवासी राजेश मांझी के 16 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार बताया जाता है। वही गंभीर रूप से घायल युवक भी उक्त गांव निवासी स्व. चंद्रदेव मांझी का पुत्र राजेश मांझी उर्फ पुलु कुमार बताया जाता है।
घटना को संबंध मृतक के पिता राजेश मांझी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गांव में देवी स्थान के पास देवी जागरण का आयोजन किया जाता है। देवी स्थान के पास ही उनका घर हैं। इसलिए पिता-पुत्र भी देवी जागरण देखने के लिए वहां पहुंचे हुए थे और उसी दैरान उनका बेटा एक ठेले से अंडा खरीदने चला गया। उसी समय छह-सात की संख्या में कुछ युवक वहां आए और उसी में से एक युवक ने उनके बेटे के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।
वही गोली उनके पुत्र के सिर को पार करते हुए अंडा विक्रेता पुलु कुमार के नाक को छूते हुए निकल गई, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुची तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पुलु कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पुलु को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी तथा आगे की जांच एवं कार्रवाई में जुट गई हैं। मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया है कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसके आलोक में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।