सारण पानापुर
कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर शुक्रवार को लगभग बीस हजार श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य किया एवं सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगे मेले में जमकर खरीददारी की।
स्नान के लिए शुक्रवार की अहले सुबह से ही गंडक नदी के सारंगपुर डाकबंगला घाट के अलावे रामपुररुद्र एवं कोंध मथुराधाम घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था।
श्रद्धालुओं ने स्नान कर घाट पर द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की वही सारंगपुर डाकबंगला घाट पर मनौती पूरी होने पर श्रद्धालु महिलाओं ने कोसी भरी।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद था।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम एसडीआरएफ की मोटरबोट पर सवार होकर नदी में भी लगातार गश्त लगाते दिखे।
वही वीडियो आनंद पांडेय एवं सीओ अभिजीत, एवं अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी, अग्निशमन विभाग के संतोष कुमार देव,एवं अन्य कर्मी, सहित स्थानीय पुलिस के जवान एवं मेला समिति के सदस्य मेले की विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में जुटे थे।
छठ के पारणा के दिन तरैया के पंचभिंडा में हुई नौका दुर्घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने गंडक नदी में निजी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी थी जिससे नौकाविहार का आनंद लेने आए लोगो को इसबार मायूस होकर लौटना पड़ा।