सारण :- पानापुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन का प्रक्रिया का दौर शनिवार को संपन्न हो गया।
अंतिम दिन विभिन्न पैक्सो से अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ अभ्यार्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
चकिया पैक्स से सैकडों समर्थकों के साथ पहुंचे संतोष सिंह ने नामांकन दाखिल किया तो वही धेनुकी पैक्स से टनु सिंह टोटहा जगतपुर से रंजन कुमार बसहिया से रविंद्र सिंह एवं कोंध से देवेंद्र कुमार ओझा ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।