सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पचभिंडा गांव स्थित पोखर में छठ पूजा के दौरान युवकों से भरी नाव पलटी गई। जिससे पोखर में डूबने से दो युवक की जान चली गई। घटना के बाद छठ घाट पर अफरा-तफरी का महौल बन गया।
बताया जाता है की नाव पर 10 युवक सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखर में डूबने वाले मृतकों की पहचान वैद्यनाथ सिंह का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं दसई मांझी का पुत्र 18 वर्षीय सूरज कुमार बताया जाता है।
दोनों युवक को आनन फानन में तरैया रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों को मृत घोषित करते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
इस घटना के बाद छठ पूजा की उत्सवी माहौल मातम में बदला।
घटना की सूचना में मिलते हैं स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची एवं शव को कब्जे में कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई।
पुलिस ने एक युवक के शव को निजी एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरे शव को भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद तरैया रेफर अस्पताल में पहुंचे तरैया के विधायक जनक सिंह से ग्रामीण भिड़ गए। इस मौके पर उपस्थित पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। तब तक मृत बिट्टू के परिजन एवं ग्रामीण शव को अस्पताल से जबरन लेकर जाने लगे।
बताया जाता है की शव को जबरन ले जाने से पुलिस जब उनलोगों को रोकना चाहा तो पुलिस के साथ वे लोगो धक्का-मुक्की करने लगे।
धक्का-मुक्की के दौरान आक्रोशित लोगों के द्वारा एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर देने की बात सामने आ रही है। वहीं ईट-पत्थर चलने से बताया जाता है की एक युवक का सिर फट गया है।