सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के गंडक नदी के किनारे स्थित भोरहाँ डाकबंगला, भोरहाँ, रामपुररूद्र, मथुराधाम, बसहिया समेत विभिन्न छठ घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ किया गया।
छठ व्रतियों ने इस विशेष अवसर पर गंडक नदी के किनारे पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार, गाँव और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धा के साथ हुई सूर्य देवता की पूजा
संध्या के समय गंडक नदी के किनारे का दृश्य अत्यंत मनमोहक था। व्रतियों ने डाले में ठेकुआ, केला, नारियल, सुथनी, अदरक समेत अन्य प्रसाद रखकर पारंपरिक छठ गीतों के साथ सूर्य देव की पूजा की। जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
व्रतियों की सुविधा के लिए पूजा समिति के द्वारा रोशनी की अच्छी व्यवस्था की गई थी।
इसके साथ ही पूजा स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए पूजा समिति के सदस्य एवं स्थानीय थाना की पुलिस, अंचलकर्मी, एवं विद्युत विभाग के कर्मी मुस्तैद दिखे।
वहीं एसडीआरएफ की टीम नदी के किनरे विभिन्न घाटों का दौरा करती दिख रही थीं।
व्रतियों ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे गाँव और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने छठी मईया और सूर्य देव से यह प्रार्थना की कि उनके घरों में हमेशा खुशहाली बनी रहे और गाँव में अमन-चैन रहे।