सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को उदीयमान भगवान भाष्कर के अर्घ्य के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
इससे पहले गुरुवार को गंडक नदी के किनारे कोंध मथुराधाम, रामपुररुद्र, सारंगपुर डाकबंगला, बसहिया, पृथ्वीपुर आदि छठ घाटों पर छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।
इस दौरान गंडक नदी में एसडीआरएफ की टीम लगातार गश्त लगाती रही। वही थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम विभिन्न घाटों की निगरानी करते दिखे।