डॉक्टरों की एक टीम एहतियात के तौर पर गांव में है मौजूद।
सारण :- जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र केकोरेया पंचायत के कोरेया पछीमी टोला में उल्टी और दस्त होने से एक ही घर के तीन मासूम बच्चे अचानक बीमार हो गए।
शुरुआती इलाज के बाद कुछ ही घंटे में दो मासूम की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर अवस्था में इलाजरत है।
मृतक कोरेया गांव के नन्हक भगत के पुत्र 3 वर्षीय शुभम कुमार एवं 5 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी बताई जाती है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ननहक भगत के बड़े पुत्र गोलू को दस्त और उल्टी होने लगा। जिसका स्थानीय चिकित्सक से परिजनों ने इलाज करवाना शुरू किया। उसके बाद शाम में शुभम और ज्योति की भी तबीयत खराब हो गई दोनों मासूम भी उल्टी और दस्त करने लगे। परिजन स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए मगर उन्होंने दोनों की हालत को देखते हुए गड़खा रेफर कर दिया।
वहां दोनों को ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में चीख पुकार मच गया वहीं ज्योति और शुभम के बड़े भाई गोलू की भी हालत गंभीर होने लगी जिसे गड़खा में ही इलाज कराए जाने लगा। अचानक एक ही परिवार से दो बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार एवं आसपास के घरों में मातमी सन्नाटा पसर गया। सभी परिजन अपने-अपने बच्चों के लिए चिंतित हो गए।
स्थानीय डॉक्टरों ने आशंका जताई कि दोनों की मौत डायरिया से ही हुई है।
घटना के बाद अमनौर सीएचसी के डॉक्टरों को जब इसकी सूचना मिली तब कोरेया गांव में एक टीम पहुंचकर मौके पर आसपास के सभी बच्चों का जांच करने में जुट गई। हालांकि इन तीनों के अलावा किसी बच्चे को और बीमारी की सूचना नहीं मिल पाई मगर डॉक्टरों की एक टीम एहतियात के तौर पर कोरेया गांव में जमी हुई है।
मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने बताया कि दोनों मासूमों की मौत किस प्रकार से हुई है यहां अभी कह पाना काफी मुश्किल है। दोनों का सैंपल लिया गया है जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।