सारण :- जिले पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में मंगलवार को एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह ने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में एसडीओ ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की जो भी शिकायतें मिल रही है उसका समाधान प्रखंड स्तर पर ही करने का प्रयास करें। प्रखंड स्तर पर समस्याओं का निराकरण हो जाने पर लोगो को अनुमंडल अथवा जिले का अनावश्यक चक्कर नही लगाना पड़ेगा।
वही बैठक में विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों ने बिजली, नल जल, बरसात के दिनों में सर्पदंश की समस्याओं को उठाया जिसका एसडीओ ने निराकरण की बात कही।
इससे पहले अपर परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री परिवहन योजना पर चर्चा की गई। एसडीओ ने बताया कि हर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने की सरकार की योजना है जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा पांच लाख का अनुदान है।
बैठक में बीडीओ आनंद पांडेय, सीओ अभिजीत कुमार, बीइओ प्रतिभा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव, एमडीएम प्रभारी अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।