सारण :- जिले के मशरक के प्रखंड कार्यालय परिसर में विशालकाय वट वृक्ष भड़भड़ा कर गिर पड़ा।
विशालकाय पेड़ गिरने से बड़ी घटना होने से बच गई।
मौके पर परिसर में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि अचानक विशालकाय वट वृक्ष भड़भड़ा कर गिर पड़ा। वटवृक्ष गिरने से परिसर में पुराना भवन क्षतिग्रस्त हो गया।