पन्द्रह समिति सदस्यों में प्रमुख सहित दो समिति सदस्य हुए थे उपस्थित
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को खारिज हो गया। इस प्रकार प्रमुख पुष्पा देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहीं।
आपको बतादे की गत 2 जनवरी को सात समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया था जिसपर चर्चा के लिए 11 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बीडीओ राकेश रौशन एवं प्रेक्षक के रूप में पहुँचे जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार लगभग तीन घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन शेष समिति सदस्य नही पहुँचे।
अंत मे प्रेक्षक ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होते ही प्रमुख समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने प्रखंड प्रमुख को फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी।