सारण पानापुर
बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रखंड की सभी सेविकाओ एवं सहायिकाओ के सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लटक गए।
हड़ताल के पहले दिन प्रखंड अध्यक्ष किरण देवी के नेतृत्व में सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने प्रखंड कार्यालय से पानापुर बाजार तक जुलूस निकाल जमकर प्रदर्शन किया एवं बाद में सीडीपीओ कार्यालय में ताला जड़ दिया।
प्रखंड सचिव उषा देवी ने बताया कि हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को सभी सेविका एवं सहायिका भूख हड़ताल पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार जबतक हमारी मांगे नही मान लेती है तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरना में राजकुमारी देवी , मंजू देवी , पूनम देवी , जयमाला देवी सहित अन्य सेविका एवं सहायिका शामिल थीं