सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र के क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों एवं नंगे एलटी तारों के बदलने की विधिवत शुरुआत सोमवार को हुई।
विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रखंड के धोबवल गांव से इसकी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि एनसीसी कंपनी द्वारा आरडीडीएस योजनांतर्गत धोबवल , मुड़वा , सतजोड़ा कांही टोला सहित पूरे प्रखंड के क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों को बदला जाएगा एवं नंगे एलटी तार की जगह केबलयुक्त तार लगाए जाएंगे।
वही कंपनी के सुपरवाइजर आशुतोष कुमार ने बताया की केबलयुक्त तार के प्रयोग से बिजली की खपत में कमी आएगी एवं ट्रांसफार्मरों पर भी कम लोड पड़ेगा।
इस मौके पर डॉ. अभिषेक रंजन सिंह , मानवबल दिनेश सिंह ,कुंदन कुमार सहित बिजली कंपनी के अन्य कर्मी उपस्थित थे।