
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपुरा एवं महम्मदपुर बाजार पर शनिवार की रात हुई चोरी का मामला पुलिस अभी सुलझा भी नही पाई तबतक रविवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव निवासी गोविंद शर्मा की बाइक चुराकर फरार हो गए।
बेखौफ़ चोरों नें स्थानीय पुलिस प्रशासन की पेशानी पर बल ला दिया है।
इस मामले में पुलिस वाहन मालिक गोविंद शर्मा के आवेदन पर मामले की छानबीन में जुटी है। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगो मे भय व्याप्त है वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।