छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित माँ भगवती मंदिर परिसर में अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर गुरूवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व भव्य कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर शिव मंदिर होते हुए मही नदी घाट तक गई जहां आचार्य सुकेश त्रिवेदी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सैकड़ों महिलाओं ने जलभरी की। बता दें लगातार 25 वर्षो से प्रति वर्ष आचार्य मनपूजन त्रिवेदी के सानिध्य में यहां अखण्ड अष्टयाम होते आ रहा है। कलश यात्रा सह शोभा यात्रा में करीब 551 महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान में कलश के साथ शामिल हुई। गाजा बाजा, हाथी, घोड़े व डीजे की धुन पर लोग जय श्री राम, जय माता दी का जयकारा लगाते चल रहे थे। कलश यात्रा के बाद 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ। क्षेत्र की दर्जनों गायन मंडली और दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कलश यात्रा में मुख्य रूप से आचार्य राकेश रंजन त्रिवेदी, भाजपा नेता प्रियरंजन युवराज, जिला परिषद प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह, मुखिया अमित सिंह, दिलीप गुप्ता, नागेंद्र प्रसाद पूर्व बीडीसी, रवि कुमार, मुख्य यजमान सपत्नीक शिव राज महतो, बालेश्वर पंडित, श्री भगवान पण्डित, सूरज सिंह, विनय सिंह, भूखल पंडित, सचिन कुमार, गौरी शंकर, रामजी सिंह, राज शेखर पांडेय, प्रभु सिंह, अशोक सिंह, दिनेश साह, बिंदु महतो, रणधीर कुमार, शिव कुमार पंडित समेत पंचायत के सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए। कलश यात्रा के उपरांत अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ। बता दें 25 वर्षों से प्रतिवर्ष पंचायत स्तरीय सार्वजनिक अखंड अष्टयाम होते आ रहा है। जिसमें पंचायत के सभी लोग काफी श्रद्धा व विश्वास के साथ सम्मिलित होते हैं।