सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत अंतर्गत रामदासपुर स्थित शिवमंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गुरुवार की रात मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आपको बता दे की विगत कई वर्षों से मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इस प्रतियोगिता को देखने के लिए भोरहाँ , मोरिया , महम्मदपुर , जीपुरा , कोंध सहित अन्य गांवों के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस प्रतियोगिता में छह गोविंदाओ की टीम ने भाग लिया था जिसमे लौंवा गांव के गोविंदाओं की टीम ने दूसरे राउंड में मटका फोड़कर चौथी बार कप पर अपना कब्जा जमाया।
विजेता टीम को जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर , भोरहाँ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो एवं समाजसेवी अनिल मल्होत्रा ने कप प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया सभापति राय , मिथलेश राय , विपिन साह , आयोजक मंडल के सदस्य पप्पू राय , विमलेश कुमार , सूरज यादव , राजकुमार राय , राजेन्द्र यादव , सत्येन्द्र राय आदि उपस्थित थे।