सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पानापुर मुख्य मार्ग पर धेनुकी चकला स्कूल के पास शनिवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर दो राहगीरों से लूट का प्रयास किया।
हालांकि इस मालमे में स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 संदिग्धों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक चाकू भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात धेनुकी गांव निवासी गणेश यादव पानापुर बाजार से अपने घर जा रहे थे। वहीं रसौली गांव निवासी कमलेश साह धेनुकी बाजार से अपनी आटा चक्की की दुकान बंद करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान धेनुकी चकला स्कूल के पास अपराधियों ने दोनों राहगीरों से लूटनें की कोशिश की।
हालांकि राहगीरों के शोर मचाने के बाद ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके कारण राहगीर लूटने से बच गए।