सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ डीह पर स्थित एसडीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं नें विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील की पेड़ लगाओ जीवन बचाओ। वही मौके पर एसडीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सर ने बताया कि जागरूकता रैली का मकसद यह है कि लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए एवं पेड़ लगाने के लिए जागरूक करना था
आयोजन में एसडीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था।
छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया
छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पेड़ नहीं काटने , एवं नए पौधे लगाने ,तथा पानी बचाने और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया।
वहीं इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य प्रदीप सर ने अपने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
मुख्य अतिथि जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर ने फीता काटकर नुक्कड़ नाटक का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान रत्नेश कुमार भास्कर ने पर्यावरण एवं प्रकृति के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया तथा स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया।