तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के नेवारी गांव स्थित डॉ. रामप्रवेश राय के आवास पर बुधवार को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति का 7वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान संस्था के सचिव डॉ. मनोज कुमार पंडित, अध्यक्ष वीरेंद्र गिरि, वरिष्ठ चिकित्सक रमेश कुमार सिंह, विश्वनाथ राय, ने संयुक्त रूप से केक काटकर संस्था का 7वां वर्षगांठ मनाया।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए आभार प्रकट किया तथा संस्था के निर्देश में सामाजिक रूप से लोगों के बीच जुड़कर अपना सेवा देने की बात कही।
मौके पर डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. रामप्रवेश राय, डॉ. रमेश राय, डॉ. विश्वनाथ राय, डॉ. ध्रुव कुमार सिंह, श्रीराम तिवारी, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. ओपी पंडित, डॉ. मुन्ना गुप्ता, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. कैलाश प्रसाद, डॉ. विनोद सिंह, मुकेश अभिनंदन, राहुल कुमार सेम अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।