
सोनपुर में बुधवार को अचानक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के बाद यहां स्वास्थ्य महकमे तथा आमजन में हड़कंप मच गया। मंगलवार की देर शाम तथा बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में रेलवे के एक अधिकारी तथा रेलकर्मी समेत 46 लोग संक्रमित पाए गए। इसे लेकर रेल कर्मियों में भय का माहौल है। सोनपुर अनुमंडलीय चिकित्सालय के मैनेजर डॉ मृत्युंजय पांडे ने बताया कि मंगलवार की देर शाम आए रिपोर्ट में 13 संक्रमित मरीज मिले वही बुधवार को हुई जांच में 23 मरीज और संक्रमित मिल गए । स्वास्थ्य विभाग इन संक्रमित मरीज के निकट संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है। उन लोगों का भी जांच कराया जाएगा।
रेलवे अस्पताल सोनपुर में 65 लोगों की जांच हुई, चार पहले से भर्ती
वहीं रेलवे अस्पताल के कोरोना के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को 65 लोगों की जांच हुई। इनमें रेल के एक अधिकारी 8 रेल कर्मी तथा एक रेलकर्मी के परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 4 मरीज यहां अस्पताल में पहले से भर्ती हैं जिनका स्थिति अभी सामान्य है, बाकी बचे सभी संक्रमित मरीज होम कोरोंनटाईन है।
लोग अभी भी लापरवाह
वहीं दूसरी ओर लगातार संक्रमित मरीज निकलने के बाद भी यहां के लोग बिना मास्क तथा कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए बेधड़क सड़क तथा हाट बाजार में घूमते दिखाई दे रहे हैं।
आम सभा में उमड़ी भीड़
सोनपुर प्रखंड के कई पंचायतों में इस समय आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को यहां के शिकारपुर के अलावे रसूलपुर पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया था। इस आम सभा में मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि समेत कई लोग मौजूद रहे।
हरिहरनाथ मंदिर में पूजा पर लगी रोक
सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर का पट आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। इस संबंध में मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि से आम लोगों को प्रवेश तथा पूजा पर आगामी 21 जनवरी तक रोक रहेगा। श्री लल्ला ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में सिर्फ मंदिर के पूजारी ही बाबा की पूजा अर्चना व आरती करेंगे।