
सारण जिले के सोनपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ व नकद छह लाख के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन व छापामारी अभियान चलाया गया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के नजर मीरा स्थित नंदलाल राय उर्फ नागा राय के घर पर छापामारी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके घर से अवैध मादक पदार्थ तथा भारी मात्रा में नकद राशि जब्त की गयी। सीनियर एसपी ने बताया कि उनके घर से 6 लाख 54 हजार ₹700 जब्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सोनपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों व मादक पदार्थ, शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ सोनपुर थाने में पहले से भी दो मामले दर्ज हैं। छापामारी दल का नेतृत्व सोनपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजनंदन कर रहे थे। टीम में सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार परवेज आलम आदि पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।