शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम की स्कॉर्पियों गाड़ी से कुचलकर एक शराब तस्कर की मौत हो गई। वही दूसरा शराब तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम स्कॉर्पियो को गड्ढे में छोड़कर फरार हो गये।
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बबूरबानी गांव के संजीत कुमार राय के रूप में हुई, जो लगभग 30 साल का था और स्वर्गीय सुरेश राय का पुत्र था. जबकि घायल भूषण राय है. हादसे के बाद विभागीय टीम स्कॉर्पियो छोड़कर वहां से हट गयी. जिससे लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया. घटना की खबर फैलते ही मृतक के गांव और आस-पास के लोगों का सैलाब घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी देखते ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को दूधैला बाइपास चौक पर रखकर छपरा-हाजीपुर नेशनल हाइवे 19 को जाम कर दिया. गांव के बजरंग चौक पर भी युवाओं ने सड़क जाम कर दिया. जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. भीड़ का गुस्सा इस कदर उबाल पर था कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. लोग उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे. उनका आरोप था कि विभागीय कर्मियों ने जानबूझकर स्कॉर्पियो से व्यक्ति को कई बार कुचलकर उसकी जान ले ली. भीड़ इस हादसे के लिए जिम्मेदार कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही. तीन घंटे तक चला यह हंगामा पूरे इलाके में यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया. जिससे जेपी सेतु मार्ग सहित कई प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर भेजा.
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डीएसपी नवल किशोर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हादसा उत्पाद विभाग की गाड़ी से हुआ और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष राजनंदन ने पथराव की घटना से इंकार किया. लेकिन यह कहा कि लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश था. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मृतक और घायल के पास से शराब नहीं मिली थी. जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
लालू यादव चौक से शुरू किया था पीछा
मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव चौक के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने इन बाइक सवारों का पीछा शुरू किया था. जो नेशनल हाइवे 19 से होते हुए चित्रसेनपुर की ओर बढ़ गये. पीछा करते-करते स्कॉर्पियो ने उन्हें चंवर के पास जाकर टक्कर मार दी. जिससे बाइक और स्कॉर्पियो दोनों गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में संजीत की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि भूषण राय जो उसी गांव के अदालत राय का पुत्र है. गंभीर रूप से घायल हो गया.