
स्टेट डेस्क: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में लूट की घटना को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बैंक से बाहर निलके अपराधियों को स्थानीय लोगों ने दौड़ा लिया
कुछ दूर पीछा करने के बाद दो लुटेरों को लोगों ने दबोच लिया। बाकी लुटेरे फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पांच लुटेरे बैंक के अंदर पहुंचे थे। बैंक से कितने रुपयों की लूट हुई है, इसका मिलान किया जा रहा है।
इधर, कैशियर नंद लाल साह ने बताया कि बैंक कार्य का अंतिम घंटा था। अचानक बैंक के अंदर 5-6 बदमाश घुस आए। पिस्तौल तान दी। ग्राहकों और बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर लूटपाट करने लगे। एक लुटेरे ने कैशियर को बैंक का कैश बोल्ट खोलने के लिए बोला। उन्होंने चाबी मैनेजर के पास होने की बात कही तो अपराधी ने पिस्टल के बट से सिर पर मार कर जख्मी कर दिया। बदमशों ने दिन भर के ट्रांजेक्शन की राशि काउंटर से निकालकर बैग में भर लिया। तीन ग्राहकों के भी रुपये छीन लिये। बैंककर्मी और ग्राहकों का मोबाइल छीन लिया। सभी को एक कोना में खड़ा कर लूटपाट के बाद लुटेरे बैंक का शटर गिराकर बाहर निकल गये। बैंक में लूटपाट की भनक बाहर मार्केट के लोगों को हो गई थी। इसपर भीड़ जुट गई, जैसे ही लुटेरे बाहर निकले तो लोग उसे घेरने लगे। तब बदमाशों ने पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। फिर भी लोगों ने तीन लुटरों को दबोच लिया।
पुलिस से ग्रामीणों ने की धक्का-मुक्की
बैंक लूट की सूचना पर सरैया से पहले पारू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर सरैया एसडीपीओ और सरैया थाने की पुलिस आई। धराए लुटेरों को भीड़ पीट रही थी। लुटेरों को हिरासत में लेने का जब पुलिस ने प्रयास किया तो लोग पुलिस से भिड़ गये। इस दौरान पुलिस और ग्रामीण में जमकर धक्का-मुक्की हुई। किसी तरह पुलिस धराए बदमाशों को भीड़ से निकाल कर ले गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लूट के दौरान ही सरैया थाने की पुलिस को सूचना देने के लिए कॉल किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इसको लेकर भी ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
बैंक में लूटपाट करने आए छह में तीन बदमाशों को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ कर अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। कितनी राशि लूट हुई है यह बैंक के कैश मिलान के बाद ही स्पष्ट होगा। – जयंतकांत, एसएसपी