
सारण डेस्क:- बड़ी खबर आपको बता दें कि सारण पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट के मामले में करवाई करते हुए पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बीते सात जनवरी को बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसहरी स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक सात जनवरी को मीरा मुसहरी स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी पर जाकर 6 अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी के काउंटर से चार लाख बीस हजार रुपये की लूट की थी. इस दौरान अपराधियों ने भय का माहौल बनाने को लेकर फायरिंग भी की थी. इस सबंध में सीएसपी संचालक चंद्रिका राय के बयान के आधार पर मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया था.
घटना का उद्भेदन करने के लिए सारण एसपी के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी के सहयोग से गजेंद्र प्रसाद पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष मुफस्सिल के नेतृत्व में इस कांड में शामिल अपराध कर्मी मोहित राय, विकास रंजन चौबे, गोलू कुमार, विपिन यादव और जितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
से पहले अपराधियों ने की थी सीएसपी की रेकी
मीरा मुसहरी स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच की अपराधियों ने पहले रेकी की थी। फिर घटना को अंजाम दिया। दहशत फैलाने को लेकर इन अपराधियों ने फायरिंग भी थी और काउंटर में रखे चार लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इन अपराधियों के करीब पहुंच गई और घटना में शामिल 5 अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया। उन्होंने बताया कि मोहित के खिलाफ मुफस्सिल थाने में पांच मामले लूट के दर्ज हैं। गोलू कुमार के खिलाफ भी मुफस्सिल में आम्र्स एक्ट व अन्य दो मामले दर्ज हैं। जितेश राय का भी आपराधिक इतिहास है। मुफस्सिल थाने में उसके खिलाफ भी लूट के मामले दर्ज हैं जबकि विपिन पर मुफस्सिल थाने में एक मामला दर्ज है।