
गोपालगंज जिले के महम्मपुर थाना क्षेत्र की एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसका पता चलने पर लड़की के स्वजनों ने भागी युवती की सहेली और उसके चाचा की बेरहमी से पिटाई कर दी।
एसपी आनंद कुमार को किसी ने इसकी सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस बंधक बने चाचा-भतीजी को वहां से निकालकर थाने लाई। उनसे पूछताछ की जा रही है।सूत्रों का कहना है कि पिटाई के बाद चीख की आवाज रिकार्ड कर सहेली के स्वजनों को भेज दिया था।
युवती का लंबे समय से चल रहा था प्रेम संबंध
बताया जाता है कि मंगोलपुर गांव के अनवत कुमार का एक युवती से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। शनिवार को दोनों घर से फरार हो गए। इसका पता चलने पर युवती के स्वजन उसकी सहेली के घर पहुंच गए। दोनों को भगाने में उसकी भूमिका बताते हुए सहेली और उसके चाचा सत्येंद्र कुमार को घर से जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गए। बंधक बनाकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी। उनका कहना था कि इसे पता है कि लड़की कहां भागी है।
स्वजनों के पास भेज दिया चीखों का आडियो
बताया जाता कि पिटाई के बाद चीखों की आवाज का एक आडियो स्वजन के पास भेज दिया। उनका कहना था कि जल्दी से लड़की को वापस मंगवाओ नहीं तो बुरा हश्र होगा। डरे-सहमे स्वजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। एसपी से सूचना मिलने पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे। बंधक बने चाचा-भतीजी को मुक्त कराया। इसके बाद उन्हे लेकर थाने चले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेमी संग फरार हुई युवती का पता लगाया जा रहा है। मामले की पूरी जांच-पड़ताल की जा रही है। इधर घटना के बाद से युवती के स्वजन सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि लड़की वाले काफी दबंग है। इस कारण उनलोगों को भय लग रहा है।