सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी नवरत्नपुर गांव में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा को लेकर बनाये गये बांस के घेरा को तोड़ने का विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया है।
इस संबंध में उक्त गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है।
जिसमें कहा गया है कि वह बुधवार को छपरा व्यवहार न्यायालय में विधि कार्य से गए हुए थे। उसी समय उनकी पत्नी का फोन आया कि राणा प्रताप सिंह अपने 10-12 साथियों को लेकर घर के पीछे जमीन पर मकई के खेत में नीलगाय से बचाव के लिए बांधे गए बांस के घेरा को तोड़ रहा है।
जब उनकी पत्नी रूपम सिंह ने मना किया तो भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। राणा प्रताप सिंह ने उनकी पत्नी को पकड़ लिया तथा मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान कपड़ा फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। मारपीट के दौरान गले से मंगलसूत्र व सोने की चेन लगभग 50 हजार रुपये कीमत का छीन लिया। जान मारने व लड़के का अपहरण करने की धमकी भी दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।