
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सात माह के गर्भवती महिलाओं माँ ,बहने, बेटियां को सृंगार एवं खाने पीने की सामग्री देकर सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने केंद्रों पर रंगोली बनाकर गर्भवती महिलाओं को पूरी सृंगार कर गोदभराई की रस्म पूरी करती है।
यह एक तरह पूजा के रूप में गर्भवती महिलाएं अपने पुत्र व परिवार के लिए करती है।
गर्भवती महिलाएं सात माह के बच्चे पेट मे रहने पर यह प्रत्येक महीने में एक बार सात तारिक को यह कार्यक्रम कराई जाती है वही मुख्य रूप से घोघिया 133 केंद्र पर सेविका सविता देवी की मौजूदगी में गोद भराई की रस्म पूरी की गई।