सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र से गुजर रही पानापुर डूमरसन मार्ग पर थाना क्षेत्र के रसौली टाड़े टोला के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई।
मृत महिला की पहचान गोपालगंज जिले के सरेया साधु चौक निवासी रमाकांत प्रसाद चौरसिया की 45 वर्षीया पत्नी अनिता देवी बताई जाती है।
महिला महम्मदपुर गांव स्थित अपने मायके से लौट रही थी।
घटना के संबंध में बताया जाता है मृतका बुधवार की दोपहर करीब एक बजे अपने भाई जयप्रकाश भगत के साथ बाइक से ट्रेन पकड़ने के लिए राजापट्टी जा रही थी। इसी दौरान रसौली टाड़े टोला के समीप पीछे से जा रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे एवं घायल भाई बहन को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाए जहां चिकित्सकों ने अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सीएचसी पहुँची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाया