सारण मढ़ौरा
दस वर्ष से कम अनुदानित गेंहुं बीज किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से पचास प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा उक्त बातें प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने रवि महोत्सव कार्यक्रम के दौरान इस किसान भवन में कही।
इसके पुर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि एवं बीएओ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम के दौरान बीएओ ने बताया कि किसानों को औनलाइन के माध्यम से ओटीपी प्राप्त करके ही गेहुं के बीज का वितरण किया जाएगा। कृषि विभाग के अनुदानित दस वर्ष से कम एवं दस से ज्यादा नामक को योजना पर गेहुं के बीज के साथ चना ,मसुर आदी के बीज का वितरण किया जा रहा है।
वहीं किसानों आकस्मिक फसल योजना से भी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है गेहुं के बीज वितरण से लेकर बुआई तक किसान सहालकारों के निगरानी से होगा। इस दौरान कृषि समन्वयक विनय सिंह एवं रजनिकांत के द्वारा बताया गया कि बीज के गुणवत्ता पर जांच कर ही किसान बुआई करे और फसल लगाने के समय आदि का प्रमुखता से ध्यान रखे ,मढ़ौरा में गेहुं बीज की उपलब्धता 248 क्विंटल है जिसमें 61 क्विंटल वितरण किया जा चुका है और किसानों के पहुंचने के साथ वितरित किया जा रहा है।
इस दौरान तकनीकी सहायक अजय कुमार ,कृषि समन्वयक विजय कुमार सिंह ,विनय कुमार ,निलेश कुमार ,रजनिकांत ,परमेश्वर श्रीवास्तव ,रामविशाल यादव सहित अन्य मौजुद रहे ।