सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के तुर्की गांव में बुधवार को कृषि विभाग द्वारा फसल का औसत पैदावार आकने के उद्देश्य से गेहूं फसल की क्रप कटिंग कराई गई।
तुर्की गांव के किसान संजीत कुमार यादव के खेत में सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार पाण्डेय व कृषि सलाहकार अजय कुमार शर्मा के देख रेख में 50 मीटर के क्षेत्रफल में क्रप कटिंग की गई जिसमें साढ़े पंद्रह किलो गेहूं प्राप्त हुआ है। इस हिसाब प्रति एकड़ 31 किंवटल का पैदावार माना जा रहा उत्पादन की दृष्टि से समान्य स्थिति हैं।
तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पैदावार की औसत निकालने के लिए पांच चरणो में क्रप कटिंग कराया जाना है। बुधवार को पहली कटिंग कराई गई जिसमें गेहूं का उत्पादन संतोषजनक रहा है।