सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर भोरहाँ पांडेय टोला में छापेमारी कर 48 पीस फ्रूटी शराब के साथ धंधेबाज राजकुमार राय को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि स्थानीय थाने के एएसआई मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार की रात गश्ती पर निकली पुलिस को सूचना मिली थी कि भोरहाँ पांडेय टोला निवासी राजकुमार राय शराब छुपाकर रखा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस बुधवार की अहले सुबह उसके घर पर दबिश दी।
पुलिसिया कार्रवाई की भनक लगते ही वह भागने लगा जिसे पुलिस के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। वही उसके घर की तलाशी ली गई तो एक कार्टून में 48 पीस फ्रूटी पैक शराब पुलिस ने जब्त किया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को न्यायालय भेज दिया गया।