
सारण पनापुर
चार दिवसीय चैती छठव्रत के तीसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने गंडक नदी के विभिन्न घाटों एवं जलाशयों के किनारे अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया।
अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य प्रदान करने के लिए गंडक नदी के किनारे स्थित कोंध मथुराधाम, रामपुररुद्र, सारंगपुर डाकबंगला, बसहिया, पृथ्वीपुर घाटों के अलावे बकवा, फतेहपुर, महम्मदपुर गांव के तालाबों पर व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
वही थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम,दलबल के साथ एवं अंचलाधिकारी, समेत अंचल कार्यालय के कर्मी विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गंडक नदी के किनारे स्थित घाटों पर मुस्तैद थे।