
सारण :- पनापुर प्रखंड के सारंगपुर उदित सिंह के ढाला के सामने गंडक नदी के किनारे रहर के खेत मे गुरुवार की शाम एक युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया।
सूचना मिलनें पर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँच कर शव कों कब्जे में कर मामले की छानबीन में जुटी है।
युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है एवं उसके सर पर जख्म का निशान है।
समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है। ऐसी आशंका है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर यहां फेंक दिया गया है।