नियोजित शिक्षक ही होंगे पद धारक
सारण :- जिले के मशरक में बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई मशरक के जीते हुए राज्य पार्षद एवं जिला पार्षद सदस्यों की बैठक लोकमान्य उच्च विद्यालय कुदरिया राजापट्टी के प्रांगण मे सम्पन्न हुई।
जिसमें सभी सदस्यों ने माननीय केदारनाथ पांडेय समर्थित विद्यासागर विद्यार्थी पैनल के पक्ष में जिला स्तरीय कार्यकारिणी के निर्माण में अपना बहुमूल्य मत देकर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की वचनबद्धता दी एवं स्पष्ट शब्दों में शिक्षक राजनीत में गलत परिपाटी चलाने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के वर्तमान परीक्षा सचिव श्री विद्यासागर विद्यार्थी जी ने कहा कि अबकी बार मेरे अलावे सभी पद नियोजित शिक्षकों द्वारा भरे जाएंगे एवं जिले में एक मजबूत कार्यकारिणी का निर्माण किया जाएगा जो शिक्षक हितों के प्रति पूरी तरह समर्पित होगी और इसके कार्य जिले में मिसाल पैदा करेंगी।
संघ संगठन की मजबूती के लिए वह पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से कार्य करने को कृत संकल्प है एवं जो लोग गलत इरादों से संघ संगठन की गरिमा को गिराने में लगे हैं उनके इरादे को हर स्तर पर नेस्तनाबूत किया जाएगा। उपस्थित सभी राज्य पार्षदों एवं जिला पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि वे लोग विद्यासागर विद्यार्थी समर्थित पैनल से जीते हैं और आज भी मुस्तैदी से उसके साथ खड़े हैं एवं एक मजबूत जिला कार्यकारिणी के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए तत्पर हैं।
बुधवार की बैठक में बैठक की अध्यक्षता लोकमान्य उच्च विद्यालय कुदरिया राजापट्टी की प्रधानाध्यापिका कामिनी राज मैडम के द्वारा किया गया। सभा का संचालन श्री विनोद कुमार ठाकुर राज्य पार्षद मशरक के द्वारा किया गया जिन्होंने यूक्रेन का कीव फतह कहे जाने वाले मशरक ब्लॉक में इस पैनल को ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों में वर्तमान जिला अध्यक्ष श्री भरत प्रसाद जी, वर्तमान परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी जी, पूर्व अनुमंडल सचिव सोनपुर नागेंद्र सिंह जी अनुमंडल अध्यक्ष मढ़ौरा अनिल कुमार धर्मेंद्र राय संयुक्त सचिव अनुमंडल मढ़ौरा , गौरीशंकर जी, राज्य पार्षद दरियापुर , पंकज भारती (प्रखंड सचिव तरैया, अर्जुन युवराज, राज्य पार्षद तरैया , सचिंद्र मिश्रा राज्य पार्षद मशरक, ध्रुव देव सिंह, जिला पार्षद मशरक , दीपक कुमार, जिला पार्षद मशरक , अशोक राम, जिला पार्षद मशरक राहुल गोस्वामी, जिला पार्षद मशरक, शुभ आशीष कुमार, दयानंद मिश्रा, एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे बाकी सदस्यों ने मोबाइल फोन पर विद्यासागर विद्यार्थी समर्थित पैनल को समर्थन देने की बात कही।