सारण :- बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद भी राज्य में शराब की सप्लाई करने के लिए शराब धंधेबजों के द्वारा नए-नए तरीके आजमाएं जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण शराब धंधेबाज अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
ताज़ा मामला मांझी थाना चेकपोस्ट सें सामने आया हैं जहां शनिवार को पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान उतर प्रदेश के बलिया के तरफ से एक ऑटो छपरा की तरफ आ रहा था। जब पुलिस के द्वारा ऑटो को रोकर जांच किया गया तो उसमें एक टेडी बियर/ कों सात साल के बच्चे कों दिया गया था। जिसको उठाने पर उसका वजन अधिक महसूस किया गया।
पुलिस को भगुमराह करने के लिए टेडी बियर को एक सात साल के बच्चे को दिया गया था।
जिसके बाद पुलिस ने उसका हैंड स्कैनर से जांच किया तो टेडि बियर के अंदर से शराब बरामद किया। हालांकि पुलिस ने बच्चे के साथ यात्रा कर रहे उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता हैं की गिरफ्तार आरोपी पहले भी शराब की तस्करी करता था।
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार को भी मांझी चेक पोस्ट पर वाहनों का जांच किया जा रहा था। इसी दौरान एक ऑटो से जांच के लिए सामान उतारा गया। तभी गोद में टेडी बियर लिए बच्चे के टेडी बियर को उतारा गया तो उसका वजन अनुमान से ज्यादा महसूस हुआ।
जांच करने पर टेडी बेयर के अंदर से शराब का 21 टेट्रा पैक बरामद हुआ है। जिसके बाद बच्चों के साथ यात्रा कर रहे उसके चाचा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग बच्चे के दूसरे अभिभावक को सूचना देकर घर भेज दिया गया। साथ मे यात्रा कर रहे आरोपी चाचा को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।