सारण : मशरक- नगरा – छपरा मुख्य मार्ग S H– 90 पर गौरा ओपी थाना क्षेत्र के गौरा बावन के पास एक अनियंत्रित ट्रक के द्वारा टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो इंटर के परीक्षार्थियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक परीक्षार्थी बुरी तरह से घायल हो गया।
सारण जिला मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं देवरिया गांव निवासी भूषण सिंह साधू ने के बताया कि मृतक परीक्षार्थियों में मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है। इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजय कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है।
गौरा ओपी प्रभारी के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गौरा बावन के पास एक अनियंत्रित ट्रक में उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दीया।जिस कारण उक्त दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले अनियंत्रित ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया जबकि ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़ फरार होने में सफल हो गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही मिली घर में कोहराम मच गया और परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।