
सारण डेस्क: सारण जिले के भेल्दी थाना इलाके के भेल्दी चौक पर बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने फल विक्रेता को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान समसतपुरा डीह के रहने वाले नीरज कुमार राम के रूप में हुई है. इस घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गये.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फल विक्रेता अपनी दुकान में था. इसी दौरान छपरा की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी को बचाने की कोशिश में ट्रक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और विपरीत दिशा में दुकान बंद कर रहे नीरज कुमार के फल दुकान में टक्कर मारते हुए उसको रौंदते हुए सरकारी मवेशी हॉस्पिटल में घुस गया.
इस घटना में फल विक्रेता की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद भेल्दी थाना पुलिस मौके पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ गाड़ियों पर पथराव किया लेकिन प्रशासन ने स्थिति को अपने नियंत्रण में किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के बड़े भाई की शादी 18 फरवरी को होने वाली है. जिसको लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी थी. ऐसे में इस तरह की घटना उसके घर के लिए काफी दुखद है. लोगों का कहना है कि भेल्दी चौक काफी खतरनाक बनता जा रहा है. वहीं, लगातार बालू से ओवरलोड ट्रकों का संचालन होने के कारण यहां हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है.