
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत कोंध पंचायत के भगवानपुर गांव निवासी कुशवाहा सम्राट कर रहे हैं M.S.M. फिल्म के बैनर तले बन रही है फिल्म।
आपको बतादे की मास्टर बबलू का मुख्य किरदार इसके निर्माता एम एस मालिक, और फिल्म को लिखा है। चंदन शर्मा ने और फिल्म को डायरेक्ट किया है उपेन्द्र साहू ने।
कुशवाहा सम्राट भगवान पुर गांव निवासी मालीक प्रसाद कुशवाहा के पुत्र है। जो कि अभी मुम्बई में, बड़ी बड़ी फिल्मो में अच्छे अच्छे किरदार निभा रहे है। कुशवाहा सम्राट इससे पहले कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके है।