रिपोर्ट शम्भू यादव
गोपालगंज : जिले के पकहा गांव एवं मुजा गांव के दो गरीब परिवारों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का सहारा मिला है। बात दे कि 26 जनवरी को सर्वप्रथम सुबह 9.45 बजे कृतपुरा बाजार स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर झंडा फहराया गया। तत्पश्चात भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा दो लाभुको को दो दो लाख का चेक प्रदान किया गया पकहा गांव निवासी कविता देवी और मुंजा के लड्डू कुमार को दिया गया।
आपको बता दें कि पकाहा गांव निवासी शिव प्रसाद उड़ीसा में ट्रक ड्राइवर का कार्य करता था वही पर एक दुर्घटना में उनका मृत्यु हो गया। बताया जाता हैं कि शिव प्रसाद ने कृतपुरा स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कन्हैया कुमार के सलाह पर केवल 12 रूपए का बीमा करवाया था। मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी कविता देवी बीमा क्लेम के लिए संचालक से संपर्क किया। संचालक के सहयोग से बैंक प्रबंधन द्वारा जॉच के उपरांत नामित कविता देवी के खाते में 2 लाख जमा करवा दिया गया।
उसी प्रकार मुंजा गांव के लक्ष्मीना देवी ने भी इस योजना के तहत 330 रुपये का प्रीमियम खाता से जमा करया था ।इसी बीच पिछले अक्टूबर/2021महीने में लक्ष्मीणा देवी की मृत्यु अचानक हो गई। महिला की मौत से इनके परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा। ज्ञात हो की लक्ष्मीना देवी पति का मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। बीमाधारी लक्ष्मीना देवी की मौत के बाद बीमा में नॉमिनी पुत्र लड्डू कुमार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र , कृतपुरा बाजार के संचालक से मिलकर क्लेम किया। जांच पड़ताल करने के बाद बीमा कंपनी द्वारा बीमा का लाभ देने की प्रक्रिया पूरी कर ली। और लड्डू कुमार के खाते में भी बीमा की राशि 2 लाख जमा करा दिया गया।
26 जनवरी को कृतपुरा बाजार स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर झंडोतलन के बाद बैंक प्रबंधन ने दोनो बीमा धारक के नोमानी को राशि दो लाख रुपये का चेक दिया। इस मौके पर एसबीआई दिघवादुबौली शाखा के शाखा प्रबंधक राम दाहिन पंडित, वेदावाग सिस्टम लिमिटेड के रीजनल हेड राजेश पांडेय, जिला प्रबंधक सुधीर कुमार ,ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कन्हैया कुमार, जय श्री कुमार मौजूद थे।
इस मौके पर रीजनल हेड राजेश पांडेय में सभी खाताधारी ग्राहकों से भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12 रुपए और प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा जो की 330 में होती है लेने का अनुरोध किया ताकि भविष्य में इसका लाभ मिल सके। इसी क्रम में केंद्र संकलक कन्हैया कुमार ने बताया कि इसके पहले दो खाता धारियों को इस बीमा का लाभ दिलवाया गया है।