
गोपालगंज :- जिले के थावे थाने के स्थानीय बाजार में स्थित ज्वेलरी दूकान पर अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े धावा बोलकर एक करोड़ रुपये से अधिक के गहने लूट कर फरार हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को लगभग दोपहर 1:00 बजे नकाबपोश बदमाशों ने जय दुर्गे ज्वेलर्स दुकान पर धावा बोल दिया। दुकान के कर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर रखकर वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए अरना बाजार की तरफ फरार हो गए। दुकान के मैनेजर कुंदन कुमार के मुताबिक दो किलो सोना और 30 किलो चांदी लूटी गई है।
जानकारी के मुताबिक दुकान जय दुर्गे ज्वेलर्स के मालिक ललन कुमार सर्राफ लखनऊ में रह कर आभूषण का कारोबार करते हैं। यहां पर उनके मैनेजर ही देखरेख करते हैं। बदमाशों ने अंदर घुस कर लॉकर में रखे करीब डेढ़ किलो सोने के गहने एवं 25 किलो चांदी के साथ 4 लाख नगद झोले में भरकर हथियार दिखाते हुए दुकान से बाहर निकते हुए हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। उसके बाद सोना व्यवसाई ने हाला किया तो आसपास के लोग जुट गए। इस प्रकार की घटना से व्यवसायियों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचे एसपी आनंद कुमार ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी, एसपी के निर्देश पर पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जांच पड़ताल कर छापेमारी की जा रही है। इस प्रकार के घटना से व्यवसायियों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है।